हर वर्ष की तरह इस वर्ष् भी हिन्दी पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठयक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपने अंतिम वर्ष के सभी वरिष्ठ साथियों के लिए आज विदाई समारोह का आयोजन कियाा यह वह अवसर होता जब अंतिम वर्ष के विद्यार्थी कॉलेज से बाहर अपनी नई दुनिया के संघर्षों के लिए अपना कदम बढ़ा रहे होते हैं और इनके ये सभी मित्र इनको आगे की नई दुनिया जिसमें ये प्रवेश करने वाले होते हैं इस अवसर पर इनको अपनी शुभकामनाऍं देते हैं।
अंतिम वर्ष के छात्र सुशांत एस मोहन जिसे फिल्म के दुनिया का सत्यजीत रे माना जाता है इस अवसर पर काफी खुश नजर आ रहे थे। साथ ही इसी वर्ष की ब्यूटी क्वीन प्रीति बालियान भी इस अवसर पर अपनी मुसकुराहटों से चार चॉंद लगा रही थी। अमित कुमार यादव ए वन पत्रकार ऑफ एस वन टीवी चैनल ने अपने खास अंदाज में लड्कियों के सामने अपने प्रेम का इजहार किया।
हालांकि मेरा मानना है कि यह अवसर सिर्फ एक दूसरे से घुलने मिलने के अलावा महज और कुछ नहीं होता है। अगर कुछ होता है तो वह है इनका अपना श्रम जो इन्हें जीवन में सफलता के रास्ते दिखाएगा।
अंत में डॉ महावीर वत्स ने ब्यूटी क्वीन प्रीति बालियान एवं फिल्म निर्माता एवं निर्देशक सुशांत एस मोहन की ताजपोशी कर समारोह का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें