24 जनवरी, 2009

मंत्रा फाउंडेशन

मंत्रा फाउंडेशन के लोग आज दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में जुटे और ‘वैकल्पिक मीडिया और तकनीक’ के अंतर्संबंधों पर अपने विचार रखे। सबसे पहले निरंजन कुमार ने कंप्यूटर के विकास पर रोशनी डाली और विंडोज़ तथा एप्पल एप्लीकेसन्श के अंतर और उसकी उपयोगिता पर रोशनी डाली।
आंदोलन और वैकल्पिक मीडिया के सीधे संबंध को स्वीकारते हुए सुधांशु कुमार ने कहा कि हमें नयी तकनीक को जानना-समझना होगा तभी हम अपनी बात व्यापक स्‍तर पर पहुँचा सकते हैं।
सभा में उपस्थित श्री सत्यप्रकाश सिंह ने विगत प्रेस दिवस(16 नवंम्बर, 2008) के अवसर पर अंबेडकर कॉलेज के अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत आलेख ‘वैकल्पिक मीडिया की तकनीक’ के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किया। आलोचना शर्मा और हिमानी दीवान ने अनुवाद और ब्लॉग के महत्त्व पर क्रमश: अपनी बातें रखीं।

रामलाल आनंद कॉलेज के विनय झा ने कई मुद्दों पर सार्थक हस्तक्षेप किया। सुगंधा ने मंत्रा फाउंडेशन के साथ और लोगों की जरूरत पर बल दिया। सभा का संचालन विनीत भार्गव ने किया।

1 टिप्पणी:

विनीत कुमार ने कहा…

सबों को बधाई और जितना संभव हो सके, मीडिया को साहित्य विमर्श में बदले जाने से रोकिए